Headlines
Loading...
Groww App क्या है अगर यही सवाल आपके भी मन में आ रहा और Groww App कैसे Use करे के बारे में जानना चाहते हो इस पोस्ट में groww के बारे पूरी जानकारी दे दी है. शुरू से लास्ट तक पूरी पोस्ट पड़ना आप भी जान जाओगे की Groww App क्या है.

दोस्तों आज कल हर कोई Mutual Fund और Investment कैसे करना जानना चाहता है. तो यही सवाल कों ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए ये पूरी पोस्ट बनाई है. आज कल हर कोई Investment करके पैसे कमाना चाहता.

क्योंकि groww Mutual Fund अप्स मैं Invest करना बहुत ही आसान है. Invest करने के लिए आपको सिर्फ नीचे गए सारे Steps कों फॉलो करना होगा. जिससे कि आप Investment की पूरी जानकारी जान पायेगे. groww Mutual Fund अप्स मैं Invest करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है. और आजकल पैसा किसको नहीं चाहिए !

Groww App क्या है ?

Groww एक Adnroid Application है. Groww aap की मदत से Mutual Fund में investment कर सकते है और Mutual Fund खरीद सकते हो और बेच भी सकते हो. अपने Mutual Funds पर नज़र भी रक सकते हो.

Groww app में खाता खोलने के लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी.

1. Pan Card
2. Adhar Card or (Driving License, Voter ID, Passport)
3. Your Selfie
4. Signature Photo/Scan Copy

Groww App में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

तो चलिए जानते है की groww अप्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए स्टेप्स कों फॉलो करना होगा.

Steps 1: पहले आपको PlayStore में जाकर groww type करके जो अप्प पहले आता है उसे Download करना होगा.

Steps 2: Installकरके आपको aap कों आपको ओपन करना होगा. ओपन करके आपको सिर्फ Login और SignUp के बटन पर क्लिक करना होगा और Continue विथ google करना होगा. आपको जिस Gmail अकाउंट ओपन करना है उस Mail पर क्लिक करना होगा.

Steps 3: अब आपको आपका मोबाइल नंबर Verify करने को कहेंगे. आपको सिर्फ आपका मोबाइल नंबर डालना है. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक OTP आएगा. उसको आपको GROWW ऐप में डालना होगा. जिससे कि आपका मोबाइल नंबर Verify होगा.

Steps 4 : Next बटन पर क्लिक करते ही आपको अब आपके Pan Card Deatail मांगेगे. तब आपको आपका Pan Card का नंबर डालना है.

Steps 5 : Next बटन पर क्लिक करते ही आपको अब आपके Personal Deatail पूछेगा. वहां पर आपको आपके Detail सबमिट करने है.

Steps 6 : अब आपको आपके Bank के Detail पूछेंगे. पहले आपको आपके Bank का IFSC Code डालना

और Search के बटन पर क्लिक करना है.

Steps 7 : आपको आपके बैंक अकाउंट का नंबर डालना है और आपके बैंक अकाउंट का नंबर Confirm करना है.

Steps 8 : अब आपको आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो पूछी जाएंगी. जिसे आपको आपके गैलरी में से चयन करना है.

Steps 9 : उसके बाद आपको आपके चेहरे की एक 5 सेकंड की वीडियो. Upload करने को कहेंगे. जो आपको आपके मोबाइल से बनाके Upload करनी है.

Steps 10 : अब आपको आपके पैन कार्ड की फोटो पूछी जाएंगी. जिसे आपको अपलोड/ सबमिट करना है.

Steps 11 : उसके बाद आपको आपके Address Verification के लिए एक डॉक्यूमेंट Submit करने का कहेंगे. जिससे आपको सबमिट करना है. और Continue के बटन पर क्लिक करना है

Steps 12 : अब आपको आपके सबमिट किए हो डॉक्यूमेंट की जानकारी दिखाई जाएगी. जहां आपको I Agree के बटन पर क्लिक करना है.

Steps 13 : अब आपको आपके हस्ताक्षर पूछे जाएंगे. जिसे आपको Screen पर ही हस्ताक्षर निकाल कर. Save के बटन पर क्लिक कर देना है.

Steps 14 : यहा पर आपका अकाउंट ओपन हो चुका है.आपके सामने Groww का Dashboard दिखेगा. आप Groww के Dashboard में जायगे.


Groww app customer care number

N/A


Groww App के फायदे !

Groww में रजिस्ट्रेशन करना भी आसान है. इसके अलग-अलग फायदे भी है.

जैसे की वह Low Risk High Profit का Chance देता है
इससे आप घर बैठे हि Mutual fund मैं पैसे ADD कर सकते हो
आप घर बैठे हैं आपके म्यूच्यूअल फंड पर नजर रखते हो.

क्या Groww App सुरक्षित है ?

Groww क्या सेफ है. यह सवाल आपके भी मन में आ रहा है. तो आपको बता दूं इंडिया में groww ऐप के 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है. और लोग इसे यूज करते हैं. आप PlayStore पर जाकर groww app के review चेक कर सकते हो. तब आपको अंदाजा लग गया होगा की क्या groww अप्प सेफ है की नहीं.

Groww अप्प कों कैसे इनस्टॉल ( Download ) करे ?

Groww अप्प कों install करने के लिए आपको सिर्फ PlayStore में जाकर groww type करना होगा और पहले वाले अप्प कों डाउनलोड करना होगा. यह अप्प सभी Mobile कों support करती है कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

Hello, I welcome you Amarjit Kumar, on your website Fizz, you can learn the inviting method of money making in this website, apart from this you will continue to get unique information in this website!

0 Comments: