Headlines
Loading...
अगर आपके पास म्यूचुअल फंड की थोड़ी भी जानकारी है तो आपने एसआईपी (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के बारे में जरूर सुना होगा। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन एसआईपी है। मगर क्या आप माइक्रो एसआईपी के बारे में जानते हैं? माइक्रो यानी सूक्ष्म मतलब बहुत छोटा। एसआईपी वही एसआईपी है, जिसके बारे में आप जानते हैं। इस तरह माइक्रो एसआईपी का मतलब बहुत कम राशि की एसआईपी। माइक्रो एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश का एक नया तरीका है। इसमें निवेशक हर महीने बहुत छोटी राशि का निवेश करते हैं। मगर लंबे समय में इसी छोटी राशि से लाखों रु का फंड तैयार किया जा सकता है।


रोज के 3 रु से बनेंगे लाखों रु

अगर आप हर महीने 100 रु (रोज के करीब 3 रु) किसी एसआईपी में निवेश करें तो साल में कुल 1200 रु जमा होंगे। 20 साल बाद हर महीने 100 रु की रकम हो जाएगी 24000 रु। यदि ये माना जाए कि आपको सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो 20 साल बाद आपके 24000 रु असल में करीब 99000 रु होंगे। आगे जानिए 30 साल में कितना फंड तैयार होगा।

30 साल बाद कितना पैसा मिलेगा 

यदि आपने अभी कमाना शुरू किया है तो हर महीने 100 रु का निवेश करते हैं। इस तरह लगातार 30 साल तक निवेश करते रहें। 30 साल आपकी निवेश राशि होगी 36000 रु। 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आपको मिलेंगे करीब 3.5 लाख रु। 50 साल में ये रकम 39 लाख रु तक हो सकती है। दूसरे यदि आप 100 रु के बजाय 200 रु का निवेश करें तो और भी मोटी रकम तैयार की जा सकती हैं ! 

इसे भी पढ़ें :- Best Mutual Fund Application ?

बच्चों का फ्यूचर सेफ 

यदि आप अपने बच्चे की पॉकेट मनी में से हर महीने 100 रु काट कर एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो आपकी बेटी/बेटा बड़े होने तक लखपति हो जाएगा। 2-3 लाख रु की रकम बेशक आपके लिए कम हो। मगर ये पैसा आपके बच्चे की शिक्षा में इस्तेमाल हो सकता है। ये रास्ता उन लोगों के लिए और भी अच्छा है, जो बहुत बड़ी राशि का निवेश नहीं कर सकते।

हर महीने 1000 रु से बनेंगे 20 लाख रु 

म्यूचुअल फंड एक ऐसी जगह है, जहां आप जितने लंबे समय तक जितना ज्यादा निवेश करेंगे उतना ही अधिक पैसा आपको मिलेगा। यदि आप 1000 रु 20 साल तक लगातार किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते रहें तो आपको मैच्योरिटी पर 20 लाख रु मिलेंगे। 30 साल बाद यह राशि 50 लाख रु पर पहुंच जाएगी। यदि आपने निवेश करना अभी शुरू नहीं किया तो फटाफट शुरुआत करें।

 इक्विटी स्कीम में तेजी से बढ़ता है पैसा 

म्यूचुअल फंड में पैसा लगा कर आप शेयरों में निवेश करते हैं। शेयरों में तेजी का फायदा म्यूचुअल फंड को मिलता है और यही आपको रिटर्न को मिलता है। हालांकि ऐसा इक्विटी स्कीमों में होता है। डेब्ट स्कीम में आपका पैसा बॉन्ड या सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है। अगर आप कुछ टिप्स फॉलों करें तो यकीनन करोड़पति बन सकते हैं।

Hello, I welcome you Amarjit Kumar, on your website Fizz, you can learn the inviting method of money making in this website, apart from this you will continue to get unique information in this website!

0 Comments: