Headlines
Loading...

यूट्यूब पर view बढ़ाने के लिए YouTube क्रिएटर के द्वारा ना जाने कितने हथकंडे अपनाए जाते हैं मैं भी YouTube क्रिएटर हूं और मैं भी अलग-अलग हथगंडे अपनाया करती थी ! लेकिन उससे मेरे वीडियो पर बाउंस रेट बढ़ता चला जाता था और कहीं ना कहीं मेरी वीडियो सजेशन वीडियो में आना बंद हो जाती थीं !

YouTube पर View ना आने पर YouTube क्रिएटर पर मानसिक दबाव बढ़ जाता है ! इस वजह से थक हार कर यूट्यूब केरिएटर के द्वारा यूट्यूब चैनल को बंद करने का ख्याल भी मन में बार-बार आना शुरू हो जाता हैं !

पर आज मैं यूट्यूब में एक अच्छा सब्सक्राइबर और व्यूज़ के साथ कामयाब हूं इसका निम्नलिखित कारण है जो कि आप पढ़ सकते हैं !

Video Topic :— जब भी आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आप हमेशा इस बात का ख्याल रखिए की अब जो भी एक टॉपिक सेलेक्ट करते हैं चैनल स्टार्ट करने के दौरान उस टॉपिक पर ही लगातार वीडियो बनाने का प्रयास करें ; हो सकता है थोड़ा समय लगे, आपका वीडियो लोगों के बीच पहुंचने में लेकिन जैसे-जैसे वीडियो की संख्या बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपके वीडियो पर भी व्यूज और चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ते चले जाते हैं !

Video quality content :— वीडियो की क्वालिटी कॉन्टेंट भी काफी मायने रखती है, जो भी आप टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं क्या वह लोगों के लिए फायदेमंद है ? अगर हां ! तो आप उससे कितना बेहतर तरीके से लोगों को समझा सकते हैं कोशिश कीजिए कि जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे उसके बारे में दो से चार वीडियो देखिए एवं कुछ अन्य आर्टिकल पढ़ें उसके बाद एक फाइनल निष्कर्ष निकालिए और एक क्वालिटी कॉन्टेंट बना डालें, इससे भी आप के वीडियो पर व्यूज और चैनल का सब्सक्राइब बढ़ जाता हैं !

इसे भी पढ़ें :— Best Equipment For YouTube Channel In India !

Video thumbnail :— यूट्यूब चैनल के थंबनेल मैं आप कभी भी किलिक वेड ( लुभावने वादे जैसे शब्द ) शब्द का प्रयोग ना करें ! इससे आपके चैनल पर बुरा असर पड़ता है, जब कोई नया व्यक्ति आपका वीडियो देखता है और उस वीडियो के अंदर वह चीज नहीं दिखता है जिसके बारे में आपने थंबनेल पर लिख रखा है तो वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है और फिर वह ना ही आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और लगभग 30 से 50 सेकंड बाद आपके वीडियो को छोड़ कर चले जाते हैं इससे भी कहीं ना कहीं आपके वीडियो वायरल होने से रुक जाता है ! वीडियो के थंबनेल पर अपना तस्वीर जरूर लगाएं एवं कम शब्दों में अपने वीडियो की जानकारी थंबनेल पर दे ! लेकिन रहस्यमई तरीके से लिखने की कोशिश करें !

Video Title :- किसी भी वीडियो पर व्यूज आने का एक महत्वपूर्ण कारण वीडियो का टाइटल है अगर आप अपने वीडियो टाइटल 100 शब्दों में अच्छा लिखते हैं और वही Key Words प्रयोग करते हैं जो आपने वीडियो में बताया है तो जरूर आपके वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जाता है ! इसके बाद आप वीडियो के टाइटल में अपने चैनल का नाम जरूर लिखा करें ! वीडियो का टाइटल एक SCO संबंधित बातें हैं इस लिए आप tubeBuddy Website या Application का प्रयोग कर सकते हैं !

Video description :— वीडियो के डिस्क्रिप्शन वीडियो के ऊपर व्यूज लाना इसका एक बहुत बड़ा प्रभाव रहता है ! वीडियो के डिस्क्रिप्शन का शुरुआत वीडियो के टाइटल से ही करें यानी कि जो आप टाइटल में लिखें है वो डिस्क्रिप्शन में सबसे पहले लिखें ! उसके बाद आप 50 से 100 शब्द में आप अपने वीडियो की एक संक्षिप्त टिप्पणी लिख सकते हैं इससे भी आपके वीडियो में व्यूज आने की संभावना बढ़ जाती हैं ! हो सके तो डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के वीडियो का एक प्लेलिस्ट बनाकर डाल दे ! इसके मदद से आप के पुराने वीडियो पर भी कुछ व्यूज आने की संभावना बढ़ जाती है !

Video Tags :— वीडियो का टैग्स भी वीडियो के रैंकिंग सुधारने में काफी अहम भूमिका निभाती है इसके लिए आप सबसे पहले अपने वीडियो के टाइटल को टैग में डालें एवं अपने चैनल का नाम भी जरूर डालें। लगभग आप एक वीडियो में 5 से 7 टैग्स का प्रयोग कर सकते हैं ! ज्यादा टैग्स प्रयोग करने से आपके टैग्स Spam में चला जाता है ! इस वजह से आपकी वीडियो की रैंकिंग घट जाती है ! वैसे तो अच्छे टैक्स के लिए आपको tubeBuddy Website या Application का प्रयोग करना चाहिए !

Hello, I welcome you Amarjit Kumar, on your website Fizz, you can learn the inviting method of money making in this website, apart from this you will continue to get unique information in this website!

0 Comments: