
मोबाइल एप्लीकेशन से ओनलाइन अर्निंग करना हर कोई चाहते हैं ! लेकिन सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप किसी एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन पर काम करके ज्यादा धन कमाना चाहते हैं या फिर एक से अधिक एप्लीकेशन के नाम जानकर और उसमें रजिस्ट्रेशन कर के अपना समय बर्बाद करना चाहते हैं ? इसका जवाब जरूर दीजिएगा !
खैर यह तो मेरी एक छोटी सी सुझाव थी जो मैंने आप लोगों के लिए दिया है ! इस पर अमल करना या ना करना आपकी मर्जी है ! अब बात कर लेते हैं मुद्दे की, आज मैं जिस ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन की जानकारी देने वाला हूं वह भारत में कुछ ही महीने पहले आई है ! आपको इस एप्लीकेशन की जानकारी शायद ही किसी ने कभी दी होगी ! तो आइए बात करते हैं ! Webtalk की….
Webtalk :- यह वेबसाइट और एप्लीकेशन फॉर्मेट में मौजूद है ! इसका यूजर इंटरफेस की अगर बात करें तो यह बिल्कुल फेसबुक से हुबहू मिलता-जुलता है !
यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के मदद से कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जॉइनिंग रेफरल लिंक की जरूरत होगी ! इसके बगैर आप इस वेबसाइट या एप्लीकेशन में खुद को रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे ! रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना प्रोफाइल 100% कंप्लीट करना अनिवार्य है ! अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप किसी भी प्रकार से अर्निंग नहीं कर सकते हैं ! प्रोफाइल अपडेट करने का तीन अलग-अलग स्टेप है !आप तीनों स्टेट को ध्यान पूर्वक पढ़ें और जो भी जानकारी Webtalk आपसे मांग रही है वह सही और सटीक देंगे तो आप इस वेबसाइट से लाखों कमा सकते हैं ! Webtalk से कमाए गए धन को आप फिलहाल दो माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं !
Stripe
Payoneer
लेकिन आने वाला कुछ समय के बाद कुछ और ऐसे वॉलेट को जोड़ा जाएगा ! जिससे कि यूजर को आसानी से पैसा भुगतान किया जा सके ! इसके बारे में इस वेबसाइट के अंदर बताया भी गया है !
अब जो सबसे महत्वपूर्ण बातें हैं वह मैं आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहा हूं कि आप इस वेबसाइट या एप्लीकेशन में अर्निंग कैसे कर सकते हैं !
Cash Rewards Program :— यह ऑप्शन आपको ऊपर दाहिने हाथ में मिलेगा जाता है ! जो एक गिफ्ट बॉक्स जैसा दिखता है उस पर क्लिक कर के आप Get Qualified के पेज तक पहुंच सकते हैं जो ऊपर तस्वीर दिखाई दे रही है वहीं…
Reward Enrollment :— इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन होते हैं उसे एक्सेप्ट करते हैं ठीक नीचे एक बॉक्स दिखता है जहां आप को यह निर्देश दिया जाता है कि आप यहां सिग्नेचर ( हस्ताक्षर ) करें ! उस बॉक्स के अंदर आप अपना नाम लिखेंगे जिस नाम से Webtalk पे अपने आईडी बनाई है ! उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके इस दूसरा स्टेप को आप पूरा कर लेते हैं !
Note:— Webtalk में अपना सभी इंफॉर्मेशन सही डालें
Link Payment Account :— ऊपर मैंने आपको बताया है कि आप दो अलग-अलग पेमेंट गेटवे से पैसा यहां से ले सकते हैं अगर आपके पास यह अकाउंट वर्तमान में नहीं है तो आप इस ऑप्शन को छोड़ सकते हैं और अगर आपके पास पेमेंट गेटवे का अकाउंट है तो आप इसमें अपना अकाउंट लिंक कर सकते हैं !
अब आप पैसा कमाने के लिए तैयार हैं इसके लिए आपको क्या कुछ करना है आगे बात करते हैं !
How To Earn Point :— आप points कमाने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करनी नहीं पड़ती है इसके लिए सिर्फ प्रत्येक दिन पांच अलग-अलग पोस्ट करने होते हैं उस पोस्ट पर जितना ज्यादा इंगेजमेंट ( Like, Comment, Share, Post Views, Profile Views ) आता है उतना ज्यादा आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं ! वही आप कुछ अपने एक्टिविटी ( Post Like, Post Comment, Post Share, Referral ) करके पॉइट्स इकट्ठा कर सकते हैं !
Referral:— अगर आप किसी को अपने रेफरल लिंक से मेंबर बनाते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलता है तब तक जब तक कि वह अपना प्रोफाइल और तमाम ऑप्शन जो आपने अपने अकाउंट को बनाते समय कंप्लीट किया था तब तक आप अपने रेफरल कुछ भी नहीं कमा सकते हैं !
अगर आपका रेफरल अपना अकाउंट पूरी तरह से सेटअप कर लेता है तो और वाह भी रोज वही एक्टिविटी करता है जो आप कर रहे हैं तो आपको अपने रेफरल से उतना ही पॉइंट्स मिलेंगे जितना कि वो खुद के लिए कमा रहा है !
How To Get Ad Rewards:— एड रिकॉर्ड ( विज्ञापन पुरस्कार ) यहां पर जो भी आपकी कमाई होती है वह विज्ञापन के द्वारा ही तय किया जाता है इस तस्वीर के पहला कॉलम में देख सकते हैं जिसमें Ad Rewards लिखा है ! मार्च महीने में $10,000 इस एप्लीकेशन को अपने यूजर के साथ बांटना है इस यूजर को कितना मिलेगा उसे तय करने के लिए पॉइंट का निर्धारण किया गया है !
उदाहरण :— मान लीजिए कि आपने मार्च महीने में 1000 पॉइंट्स इकट्ठा कर लिया है तो आपको 1000 पॉइंट्स के बदले एक Pie Slice दिया जाता है Pie Slice की कीमत मार्च महीने में $0.06447 हैं ! Pie Slice की कीमत प्रत्येक महीना कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन 1000 पॉइंट्स के बदले में एक pie Slice में बदलाव नहीं होता है !
कुछ लोग यह भी सोचने लगे होंगे यहां तक पढ़ने के बाद, कि आखिर यह वेबसाइट हमें पैसा किस तरह से देगी ! क्योंकि यहां पर इतना छोटा काम हमें करना है जो हर दिन हम किया करते थे लेकिन उसके बदले हमें कुछ भी नहीं दिया जाता था ! तो आप जान लीजिए कि इस वेबसाइट का जो एडवरटाइजिंग रेवेन्यू है उस रेवेन्यू का 10% अलग-अलग चैरिटी में जाता है और बचे हुए धनराशि का 10% वह तमाम एक्टिव यूजर में बराबर हिस्से में बांट दिया जाता है जो जितना यहां पर अपना एक्टिविटी दिखाया है !
इस वेबसाइट से संबंधित कुछ जानकारी एक युटुब चैनल (Star Money Making) पर मौजूद है ! आप चाहें तो देख सकते हैं ! आप पार्ट :- 2 से देखना शुरू कर सकते हैं ज्यादा समझ में आएगा ! उसके बाद पार्ट —1 देखें !
आखिर में आप सभी पाठक से एक ही निवेदन है कि फॉलो, शेयर और अपवोट ⬆️ जरूर कीजिएगा ! 🙏
0 Comments: